पश्चिम बंगाल: जेल में प्रेग्नेंट हो रहीं महिला कैदी, पैदा हुए 196 बच्चे, देखें VIDEO
West Bengal: पश्चिम बंगाल की अलग-अलग जेलों में महिला कैदियों को लगभग 196 बच्चे पैदा हुए हैं. कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले को आपराधिक खंडपीठ को ट्रांसफर करने का फिलहाल आदेश दिया है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर जेलों में महिलाएं गर्भवती हो कैसे रही हैं और 196 बच्चों को जन्म भी हो चुका है. इस मामले पर नेताओं का कहना है कि उन्हें इस तरह की कोई खबर नहीं मिली. जेल अधिकारी भी ये आरोप मामने से कतरा रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए तुरंत ये वीडियो देख लें.