WORLD 50 NEWS: इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम टूटने से मची भारी तबाही
Dec 02, 2023, 14:47 PM IST
WORLD 50 NEWS: इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम टूटने से भारी तबाही मची है. करीब 184 लोगों की मौत का दावा है और 589 घायल हुए हैं. युद्धविराम टूटने के बाद इजरायल ने हमास के 200 ठिकानों को बनाया निशाना. बता दें कि इसमें हमास और हिजबुल्लाह के आतंकी भी शामिल है.