World At War: KUPIANSK शहर रूस की सीमा से महज 25 मील दूर है...
Aug 14, 2023, 00:00 AM IST
रूस ने पूर्वोत्तर खार्किव इलाके के मूवचनोव रेलवे स्टेशन पर कब्ज़ा करने का दावा किया है....दूसरी तरफ यूक्रेन ने खाकीव में कम से कम 37 बस्तियों को खाली करने का आदेश जारी कर दिया है...गौर करने की बात है कि जब यूक्रेन पूरी ताकत लगाकर क्रीमिया प्रायद्वीप और पूर्वी सीमा के मोर्चे पर उलझा है तब रूस ने उत्तरपूर्व में यूक्रेनी सीमा को भेदने के लिए जबरदस्त हमले शुरू कर दिए हैं...