World Cup 2023: युवराज की तारीफ..निशाने पर धोनी-कोहली?
Oct 05, 2023, 08:12 AM IST
टीम इंडिया World Cup 2023 को जीतने को सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है । और इसकी वजह टीम इंडिया की हालिया फॉर्म और कुछ खास प्लेयर्स के आंकड़े भी हैं । भारत के जिन 5 खिलाड़ियों से दुनिया भर की सारी टीम डर रही हैं वो अगर अपनी क्षमता के हिसाब से परफॉर्म करते हैं तो ये वर्ल्ड कप टीम इंडिया का होने से कोई नही रोक सकता । आज The cricket show में गौतम गंभीर ने युवराज की खूब तारीफ की.