World Cup Drone Show: फाइनल की विक्ट्री सेरेमनी में 1200 भव्य ड्रोनस का शो
Nov 19, 2023, 10:42 AM IST
World Cup 2023 Update: आज वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है. इस बीच अहमदाबाद में फाइनल को लेकर खास तैयारियां की गई हैं. बता दें खिताबी मुकाबले में भव्य ड्रोन शो का आयोजन होगा. स्टेडियम का आसमान 12 सौ ड्रोन से जगमग होगा.