World Cup T20: वर्ल्डकप के लिए टीम का चयन आज
World Cup T20: T20 वर्ल्डकप 2024 जो कि बस अब एक महीने दूर ही रह गया है। एक बार फिर क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार आएगा,और एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी हासिल करने की जंग शुरू हो जाएगी और इसके लिए कौन से खिलाड़ी उतरेंगे मैदान में इस पर मुहर लग सकती है। जब टीम इंडिया के सेलेक्टर्स आज अहमदाबाद में फाइनल 15 चुनेंगे। वर्ल्ड कप 2024 के लिए ICC में टीमों की जानकारी देने की डेडलाइन 1 मई तक है और उससे पहले अहम बैठक में इसका ऐलान किया जाएगा। टीम सेलेक्शन में कुछ बड़े सवाल होंगे वो ये कि क्या शुभमन गिल टीम में जगह बना पाएंगे। विकेटकीपर बैटर के तौर पर क्या के एल राहुल या संजू सैमसन टीम में शामिल हो पाएंगे। क्या रिंकू सिंह को टीम में जगह मिलेगी।