World Cup Trophy In Space: अंतरिक्ष में अनूठे अंदाज़ में ट्रॉफी की लॉन्चिंग, करेगी 18 देशों की यात्रा
Jun 27, 2023, 13:08 PM IST
World Cup Trophy In Space: अंतरिक्ष में अनूठे अंदाज़ में ट्रॉफी की लॉन्चिंग हुई है लेकिन अभी शेड्यूल आना बाकी है। बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस ट्रॉफी की लैंडिंग हुई है। लॉन्चिंग के वीडियो को BCCI के सचिव जय शाह ने रिलीज़ किया और अब ये ट्रॉफी 18 देशों में घूमेगी।