Wrestlers Protest: Sakshi Malik और बबीता फोगाट में जुबानी जंग, कौन सच्चा, कौन झूठा
Jun 18, 2023, 16:54 PM IST
Wrestlers Protest: Sakshi Malik और बबीता फोगाट में जुबानी जंग जारी है, साक्षी मलिक द्वारा वीडियो जारी करने के बाद बबीता फोगाट ने मामले में सफाई दी। उन्होंने कहा कि कागज में मेरे साइन नहीं थे। साक्षी को घेरते हुए बबीता ने कहा कि वो पूरे विवाद का सही मकसद बताएं। जिसके बाद साक्षी ने कहा कि मैं मुसीबत में जरूर हूं, लेकिन कमजोर नहीं हूं।