Yasin Malik Hearing: यासीन मलिक पर 4 बड़े आरोप, क्या होगा गुनाहों का हिसाब: फांसी या उम्रकैद?
May 29, 2023, 14:50 PM IST
अलगाववादी यासीन मलिक पर चार बड़े आरोप हैं। इसी सिलसिले में आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। सवाल ये उठता है कि यासीन मलिक को क्या उम्रकैद होगी या फांसी की सज़ा?