Sanatana Dharma Row: सनातन विवाद पर Yogi Adityanath का बड़ा बयान!
Sep 08, 2023, 00:11 AM IST
Sanatan Dharma Row Update: सनातन विवाद पर योगी ने कहा कि जिसने सनातन धर्म को चुनौती दी वो मिट गया. बाबर-औरंगजेब का अत्याचार भी सनातन धर्म को नहीं मिटा पाया. विरोध करने वाले भूल गए हैं कि रावण के अहंकार, बाबर और औरंगजेब भी हार गए. ऐसे में ये तुच्छ लोग कहां से सनातन को मिटा पाएंगे.