Yogi Ban Halal Products: `हलाल` बैन से मुस्लिम पर्सनल लॉ हुआ बेचैन ! | Halal Certification
Nov 20, 2023, 17:31 PM IST
Halal Certification: यूपी में हलाल सर्टिफिकेट बैन को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है.. आज कानपुर में खाद्य विभाग की टीम ने कई फूड स्टोर में जाकर कार्रवाई की है. वहीं इस मामले में योगी सरकार के फैसले से मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड नाराज़ है.. बोर्ड का कहना है कि हलाल लिखे जाने पर बैन लगाना गलत है.. इसके साथ ही मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मोहम्मद सुलेमान ने योगी सरकार को इस्लामोफोबिया से ग्रसित बताया है..