योगी के मंत्री का `लू` से मौत पर संवेदनहीन बयान, `बोले गर्मी है मौत बढ़ जाती है`
Jun 19, 2023, 18:49 PM IST
यूपी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विवादित बयान दे दिया है. मंत्री ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है, गर्मी में मृत्यु दर बढ़ जाती है. यूपी के बलिया में लू से अब तक 69 लोगों की मौत हो गई है.