योगी की `हिन्दू राष्ट्र` की शपथ!
Oct 07, 2024, 02:26 AM IST
योगी..भागवत और हिंदू राष्ट्र की शपथ । देशहित में अब इसी खबर की बात होगी । आपको योगी आदित्यनाथ का वो बयान याद होगा..बंटेंगे तो कटेंगे । यही लाइन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की थी । 24 घंटे पहले पीएम मोदी ने भी कहा था बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे । और अब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने इसी लाइन को आगे बढ़ा दी है । आखिर संकेत क्या हैं ?