`जनता को राक्षस कहने कुकर्म आपने किया`, प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस प्रवक्ता की लगाई दी क्लास
Aug 16, 2023, 18:48 PM IST
शरद पवार और अजित पवार के बीच सीक्रेट मीटिंग को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. चाचा भतीजे के बीच हुई इस गुप्त बैठक को लेकर न एमवीए के बाकी दो दलों शिवसेना (UBT) और कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई है.