YUDH 3.O : समंदर में भारत बनेगा सुपरपावर
सोनम May 19, 2024, 22:52 PM IST देश की रक्षा से जुड़े स्पेशल प्रोग्राम 'युद्ध 3.O' में आज हम बात करेंगे बाहुबली 3 की। आईएनएस विक्रांत और आईएनएस विक्रमादित्य के बाद भारत के तीसरे युद्धपोत की तैयारी तेज़ हो गयी है। और कतार में कई अन्य बाहुबलियों को तैयार किया जा रहा है। समंदर में भारत को सुपरपावर बनाने का प्लान तैयार हो चुका है। देखिए हमारा स्पेशल प्रोग्राम 'युद्ध 3.O'