YUDH 3.O: स्पेस में सुपर पॉवर्स का महामुकाबला
सोनम May 26, 2024, 23:51 PM IST देश की रक्षा से जुड़े स्पेशल प्रोग्राम 'युद्ध 3.O' में आज हम बात करेंगे स्पेस वार की। एक तरफ जल, थल और नभ में जंग की तैयारी चल रही है तो वही दूसरी तरफ रूस एक कदम आगे ही नजर आ रहा है। खबर है कि रूस लगातार अपने स्पेस मिशन को लेकर तैयारी कर रहा है। देखिए हमारा ख़ास कार्यक्रम 'युद्ध 3.O'