Zee Exit Poll 2023 LIVE Update: C-Voter Survey में कांग्रेस को 41-53 सीटों का अनुमान
Dec 01, 2023, 02:26 AM IST
ZEE NEWS पर देखिए 5 राज्यों पर सबसे बड़ा EXIT POLL. राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, मिजोरम, तेलंगाना का EXIT POLL. BJP के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं तो उधर कांग्रेस के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मलिकार्जुन खड़गे ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी है. देखिए छत्तीसगढ़ में कौन सी पार्टी जीत रही है?