Zee Helpline: महिला जिसे 54 साल से इंसाफ का इन्तजार!
Oct 19, 2024, 18:34 PM IST
सबसे पहले हम आज आपको दिल्ली की COOPERATIVE SOCIETY में चल रहे बड़े घालमेल के बारे में बताते हैं..दिल्ली में रहने वाली एक 86 साल की महिला इसकी शिकार हैं जिनके हक के घर पर एक ADMINISTRATOR का कब्ज़ा है.. और वो 54 साल जी हां. सही सुना आपने 54 साल से अपने घर के इंतज़ार में हैं. वो भी तब जब वो घर का पूरा पैसा भुगतान कर चुकी हैं..