Zee helpline: गाजियाबाद के स्कूलों की मनमानी देखिए
Aug 31, 2024, 16:52 PM IST
Zee helpline में आपका स्वागत है. ज़ी हेल्पलाइन वो शो जहां हम आपके एक कॉल के बाद हम आपकी समस्याओं का समाधान करवाते हैं. दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में चलता प्राइवेट स्कूलों की मनमानी का खेल. जहां खुलेआम सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कैसे ज़ी हेल्पलाइन ने पूछे कड़े सवाल तो एक बच्चे को मिल पाया उसका हक.