Zee Helpline: सरकारी सिस्टम का चौंकाने वाला कारनामा!
Oct 12, 2024, 19:10 PM IST
Zee Helpline: सरकारी सिस्टम का क्या हाल ये तो आपने देख लिया अब देखिए उन लोगों की कहानी भी जो कि ये सरकारी काम कर रहे हैं. हरियाणा के नूंह से आई हमें अगली कॉल. जहां हमे शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 2 साल पहले सरकार के लिए एक काम किया था जिसका पैसा आज तक बकाया है और सिस्टम की लापरवाही इतनी कि 1 लाख 44 हज़ार रूपए देने के लिए भी बजट का बहाना बनाया जाता है.