Zee Helpline: 12000 बच्चों का `अधिकार` किसने छीना?
Oct 05, 2024, 19:05 PM IST
Zee Helpline: ढेरों सरकारी योजनाएं, सरकारी मदद अक्सर उन लोगों के लिए बनाई जाती है जिसे उनकी दरकार होती है. लेकिन क्या इन योजनाओं का लाभ लोगों को मिल पाता है. क्या वाकई समय पर जो मिलना चाहिए वो मिलता है. या फिर अफसरशाही के बीच ये नियम भी सिर्फ किताबों में ही रह जाते हैं. ये सवाल उठा यूपी के मिर्ज़ापुर से आई अगली शिकायत को लेकर जिसमें एक दो नहीं बल्कि 12000 बच्चे ऐसे है, जिन्हें अपनी सरकारी मदद का इंतज़ार है.