Kasam Samvidhan Ki: कश्मीर को खिलाओगे क्या फ्री का आटा- दीपक चौरसिया
Apr 21, 2023, 23:54 PM IST
पुंछ में हुए आतंकवादी हमले में भारत के 5 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए है. इस हमले की जिम्मेदारी PAFF ने ली है. इस हमले के बाद से BSF ने बॉर्डर पर अलर्ट बढ़ा दिया है. Kasam Samvidhan Ki शो में एंकर दीपक चौरसिया ने पाकिस्तानी नेता से पूछा कश्मीर को खिलाओगे क्या ? फ्री का आटा ?