NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर ZEE NEWS की बड़ी मुहिम
सोनम Jun 08, 2024, 16:49 PM IST NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर ZEE NEWS लगातार मुहिम चला रहा है. ZEE NEWS देशभर के 24 लाख छात्रों की आवाज़ बना है. NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर देशभर के छात्रों में आक्रोश है. आज BHU के सैंकड़ों छात्रों ने NEET की नतीजों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. देशभर के छात्र NEET परीक्षा परिणाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को भी निशाने पर लिया है. छात्रों का कहना है कि 67 छात्रों को एक साथ कैसे फुल मार्क मिल सकते हैं.