ZEE NEWS की मुहिम, नितिन देसाई को इंसाफ दिलाना है, #deathlone के जाल में ना फंसे
Aug 30, 2023, 20:08 PM IST
Edelweiss ग्रुप का मानना है कि उसने या उनके अधिकारियों ने कुछ भी गलत नहीं किया है। दूसरे कर्जदाताओं की तरह उनके पास भी अपने कर्ज की वसूली के लिए हर कानूनी ज़रिया अपनाने का पूरा अधिकार है और कानूनी विकल्पों के इस्तेमाल को उत्पीड़न, गलत या आत्महत्या के लिए प्रेरित करना नहीं माना जा सकता है.