अजमेर की मस्जिद पर Zee News की बहुत बड़ी पड़ताल
May 15, 2024, 12:24 PM IST
अजमेर के 'अढ़ाई दिन के झोपड़े' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. जैन संत आचार्य सुनील सागर महाराज की ओर से दावा किया गया है कि, यहां जैन मंदिर रहा होगा. जब पार्श्वनाथ गुफा वाले मंदिर में गए तो सौ से ज्यादा मूर्तियां रखी हुई थी. साथ ही अढ़ाई दिन के झोपड़े के एएसआई सर्वे की भी मांग उठने लगी हैं. जबकि, मुस्लिम समुदाय की तरफ से इसका विरोध किया जा रहा है.