जहां पहुंचे थे पीएम मोदी, उस जगह से ZEE NEWS EXCLUSIVE | Lakshadweep
Jan 11, 2024, 16:51 PM IST
Lakshadweep Controversy: लक्षद्वीप वो जगह जिसकी तस्वीरों से पूरा मालदीव परेशान है. वो जगह जहां पीएम मोदी खुद गए थे और उसका वीडियो भी शेयर किया था. आज हम आपको उसी खूबसूरत लक्षद्वीप की ठीक उसी जगह ले चलते हैं जहां पीएम मोदी पहुंचे थे. ज़ी न्यूज़ लक्षद्वीप की उस जगह पहुंचने वाला पहला न्यूज़ चैनल है. ज़ी मीडिया संवाददाता विशाल पाण्डेय ठीक उसी जगह बंगारम द्वीप पर पहुंचे. विशाल पाण्डेय ने पीएम की ही तरह वहां SNORKELING भी की और वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की कि कैसे इस जगह की अहमियत को पीएम के एक वीडियो ने पूरी तरह बदलकर रख दिया है.