केदारनाथ में तबाही के बीच Zee News की हेलीकॉप्टर रिपोर्टिंग
सोनम Aug 04, 2024, 00:20 AM IST DNA: केदारनाथ में भारी बारिश से हालात खराब है..भारी बारिश के बाद सैलाब आया हुआ है. वहीं केदारनाथ में रेस्क्यू आपरेशन जारी है. फंसे हुए यात्रियों को रेस्क्यू किया जा रहा है. SDRF ने मंगवाया है हेलीकाप्टर. हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है। मलाना में हाइड्रो प्रोजेक्ट का डैम टूट गया है। मलाना नाले में बादल फटने से ये आपदा आई है। पार्वती घाटी में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है।