Zee News Opinion Poll 2024: कर्नाटक में चलेगा PM मोदी का जादू या कांग्रेस दिखाएगी दम
Feb 29, 2024, 08:14 AM IST
Zee News-MATRIZE Lok Sabha Opinion Poll: बस कुछ दिन बचे हैं और पूरा देश लोकसभा के रंग में नजर आएगा. सभी पार्टियां जी जान से जुट गईं हैं. इसी बीच राजनीतिक कयासों का दौर शुरू हो चुका है और जल्द ही चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है. इसी बीच Zee News और MATRIZE का ओपिनियन पोल पेश किया जा रहा. इस ओपिनियन पोल में देखिए बीजेपी ने कर्नाटक में कितना जादू चलाया?