Loksabha Election Opinion Poll: Bihar में Nitish Kumar का साथ आना बीजेपी के लिए कितना फायदेमंद?
Feb 29, 2024, 07:59 AM IST
Zee News और MATRIZE का ओपिनियन पोल सामने आया है. बिहार और झारखंड में मोदी मैजिक देखने को मिला है. बिहार की 40 में से 37 सीटों पर एनडीए जीतती हुई दिख रही है तो वहीं झारखंड की 14 में से 13 सीटों पर एनडीए की जीत हो सकती है. इसका मतलब साफ है कि बिहार में नीतीश का साथ आना बीजेपी के लिए फायदेमंद रहा, जबकि झारखंड में जमकर मोदी मैजिक चला है. ये ओपिनियन पोल 5 फरवरी से 27 फरवरी के बीच किया गया. इस ओपिनियन पोल में लोकसभा की 543 सीटों पर 1,67,843 लोगों की राय ली गई है. जिसमें 87 हज़ार पुरुष और 54 हज़ार महिलाएं शामिल हैं. साथ ही इस ओपिनियन पोल में 27 हज़ार फ़र्स्ट टाइम वोटर्स की राय भी शामिल की गई है.