DNA: दिल्ली में Dummy School पर ZEE NEWS की RAID |
Sep 26, 2023, 23:42 PM IST
दिल्ली उच्च न्यायालय ने हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली एक याचिका पर नोटिस जारी किया, जो कक्षा 11 और 12 के छात्रों को "डमी स्कूली शिक्षा" देने के अवैध आचरण में लिप्त थे. जिसके बाद Zee Media की टीम ने डमी स्कूलों पर रेड करते हुए बड़े Nexus का खुलासा किया.