Zee News Special Video: लंदन में कौन चला रहा है कोलकाता वाली झालमुड़ी एक्सप्रेस
Jun 12, 2023, 00:12 AM IST
भारतीय स्ट्रीट फूड अब हर देश के नागरिकों की पहली पंसद बन चुका है. अमूमन अपने विदेश में बहुत से भारतीय स्ट्रीट फ़ूड खाये और देखे होंगे. लेकिन आज एक बेहद ख़ास तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे हैं.. जहां लंदन की सड़को पर एक ब्रिटिश शेफ भारत की मशहूर झालमुड़ी बेचता है..