Zee real heroes awards: `मेरी पहली नौकरी मेरी पगार 800 रुपये थी` Exclusive Interview
Dec 24, 2023, 21:47 PM IST
Zee real heroes awards: जी मीडिया के कार्यक्रम रियल हीरोज में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मेरी पहली नौकरी जी टीवी में ही लगी थी। मेरी पहली नौकरी में मेरी पगार 800 रुपये थी, आपकी पगार अच्छी खासी लग रही है। साथ ही स्मृति ईरानी ने अपने इंटरव्यू में संघर्ष के दिनों पर भी बात की।