Zee real heroes awards: गड़करी बोले- कुछ लोगों ने कहा हम लोग आइसक्रीम खाने कनॉट प्लेस जाते है
Dec 25, 2023, 00:21 AM IST
Zee real heroes awards: जी मीडिया के कार्यक्रम रियल हीरोज में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गड़करी ने कहा कि जब मैं मेरठ गया को वहां कि एक फैमिली मुझे मिली उन्होंने कहा कि आजकल हम आईसक्रीम खाने कनॉट प्लेस जाते हैं।