Zee Real Heroes Awards: परिणिति चोपड़ा ने जब राघव से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया
Dec 25, 2023, 00:30 AM IST
Zee Real Heroes Awards: जी मीडिया के कार्यक्रम रियल हीरोज में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणिति चोपड़ा ने कहा कि मुझे पहली नौकरी लंदन की एक कंपनी प्राइमार्क में मिली थी, प्राइमार्क मे बहुत ज्यादा बजट में शॉपिंग होती है..वहां 20 पाउंड के साथ जाकर आप 200 पाउंड का सामान खरीदकर आ सकते हैं..वहां मुझे दो पाउंड टीशर्ट पर भी 50 पर्सेंट डिसकाउंट चाहिए था। मुझे मेरी पहली सैलरी लगभग साढ़े चार हजार रुपये थी।