Ayodhya Cantt Vacancy: यदि आपके अंदर देश सेवा का जज्बा है तो आपके लिए भारतीय सेना (Indian Army) जॉइन करने का सुनहरा मौका सामने आया है. भारतीय सेना कई पदों पर भर्तियां लेकर आया है. योग्‍य और इच्छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं. इस भर्ती के लिए आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग के द्वारा 10 सितंबर को विज्ञापन जारी किया गया था, नोटिफिकेशन जारी होने के 30 दिनों के भीतर आप आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं :  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों पर हैं रिक्तियां 


एलडीसी(LDC): 1 पद, वेतन 19900 से 63200 रुपये तक 


ड्राफ्ट मैन( Draught man): 1 पद, वेतन 25500 से 81100 रुपये तक 


दर्जी (Tailor): 2 पद, वेतन 19900 से 63200 रुपये तक 


रसोइया (Cook): 9 पद, वेतन 19900 से 63200 रुपये तक 


नाई (Barber): 2 पद, वेतन 18000 से 56900 रुपये तक 


माली (Mali): 1 पद, वेतन 18000 से 56900 रुपये तक 


ऐसे होगा चयन
 
इस भर्ती में उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और प्रैक्टिकल के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी, इसमें सभी प्रश्‍नों में विकल्प होंगे. वहीं गलत जवाब के लिए 0.25 फीसदी अंक के हिसाब से नंबर काटे जाएंगे. 


आयु सीमा


1. सामान्‍य और ईडब्ल्यूएस (EWS) उम्‍मीदवारों के लिए न्‍यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 25 साल है.  
2. ओबीसी (OBC) उम्‍मीदवारों के लिए न्‍यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 28 साल है. 
3. एससी (SC) और एसटी (ST) उम्‍मीदवारों के लिए न्‍यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 30 साल है.  


शैक्षणिक योग्यता


इस भर्ती प्रक्रिया में सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्‍यता अलग-अलग है. कुछ पदों के लिए कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है, तो कुछ पदों पर 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा कुछ पदों के लिए डिप्‍लोमा भी मांगा गया है. ज्‍यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक विज्ञापन को देख सकते हैं.  


यहां भेजना होगा आवेदन फॉर्म 


उम्‍मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म को लिफाफे में रखकर उस पर 30 रुपए का टिकट लगाना होगा. ध्‍यान रहें आवेदन पत्र पूरी तरह से भरा हुआ हो, इसके बाद इस एप्‍लिकेशन फॉर्म को साधारण डाक से इस पते पर भेज दें. 


कमांडेंट, डोगरा रेजीमेंटल सेंटर, अयोध्या कैंट, अयोध्या (यूपी)-224001


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर