Bihar School Teacher Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने आज 24 नवंबर को बीपीएससी टीआरई सेकंड फेज परीक्षा लिस्ट 2023 जारी कर दी है. जो उम्मीदवार स्कूल शिक्षक और हेडमास्टर लिखित (ऑब्जेक्टिव) प्रतियोगी परीक्षा 2023 के सेकंड फेज के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर एग्जाम टाइम देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेड्यूल के मुताबिक BPSC TRE फेज 2 परीक्षा 7 दिसंबर से 16 दिसंबर, 2023 तक दोपहर 12 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक आयोजित होने वाली है. उम्मीदवार वेबसाइट पर बीपीएससी एग्जाम शेड्यूल 2023 देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप गाइड चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों के संदर्भ के लिए इसका पीडीएफ भी नीचे शेयर किया गया है.


How to check BPSC TRE Phase 2 Exam Schedule 2023?


  • एग्जाम शेड्यूल चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको "Examination Program: School Teacher and Headmaster Written (Objective) Competitive Examination. (Advt. No. 27/2023)" का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. ये फाइल ही एग्जाम शेड्यूल है. 

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 


दूसरे फेज में कुल 1,21,370 स्कूल टीचर वैकेंसी को भरने के लिए BPSC TRE भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. 


दूसरे फेज की स्कूल शिक्षक और हेडमास्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर को शुरू हुई थी और 25 नवंबर, 2023 को समाप्त होगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक https://onlinebpsc.bihar.gov.in/AdmissionProcess/Main है.


How to apply for Bihar School Teacher Phase 2 Recruitment 2023?


  • बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Apply Now का लिंक मिलेगा. उसपर क्लिक करें.

  • नए पेज पर जाएं और एप्लिकेशन फॉर्म लिंक का चयन करें "School Teacher/Headmaster Recruitment Examination."

  • अब अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन क्रेडेंशियल क्रिएट कर लें.

  • अब अपनी लॉगिन डिटेल का इस्तेमाल करके लॉगिन करें और पर्सनल डिटेल और एजुकेशनल डिटेल दर्ज करके आवेदन फॉर्म भरें.

  • तय फॉर्मेट में अपनी फोटो और साइन की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.

  • ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से आवेदन फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.

  • अब अपने भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें.