BSF Constable Recruitment 2023: बीएसएफ में कांस्टेबल पदों पर भर्ती बंपर वैकेंसी निकली है. इस भर्ती के माध्यम से 1284 पदों को भरा जाएगा. इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी डिटेल
सीमा सुरक्षा बल इस भर्ती अभियान के जरिए विभिन्न ट्रेडों के कांस्टेबल पदों के लिए कुल 1284 रिक्तियों पर अभ्यर्थियों की नियुक्तियां करने जा रहा है. इनमें से मेल कैंडिडेट्स से 1200 और फीमेल कैंडिडेट्स से 64 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. 


आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च तक होगी. कैंडिडेट्स इस भर्ती से संबंधित सभी अपडेट के लिए बीएसएफ की वेबसाइट पर विजिट करते रहें.


आयु सीमा
बीएसएफ में निकली कॉन्स्टेबल पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित है. हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य विशेष श्रेणियों के कर्मियों और अन्य ओबीसी के अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.  


जरूरी योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है.
मोची, दर्जी, धोबी, नाई और स्वीपर के ट्रेड के लिए -
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता
संबंधित ट्रेड में स्किल्ड होना चाहिए
भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित संबंधित ट्रेड में ट्रेड टेस्ट के लिए क्वालिफाई होना चाहिए.


रसोइया, जल वाहक और वेटर के ट्रेड के लिए –
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता
फूड प्रोडक्शन या किचन फ्रॉम नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन या मान्यता प्राप्त संस्थानों से राष्ट्रीय कौशल विकास निगम या राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSQF) लेवल- I कोर्स


सैलरी
बीएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के तहत चयनित पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 21, 700 से 69,100 रुपये तक प्रतिमाह दिए जाएंगे. 


आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें.
अब लॉगिन करें और फिर आवेदन फॉर्म भरें.
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट पर क्लिक करें. 
भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें. 
इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें. 


यहां देखें भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन