ITBP Recruitment 2023: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आईटीबीपी में वैंकेसी निकली है. आपके पास भारत तिब्बत सीमा पुलिस में गवर्नमेंट जॉब पाने का बेहतरीन मौका है. आईटीबीपी (ITBP) ने कांस्टेबल/जनरल ड्यूटी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक उम्मीदवार ITBP की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की आखिरी तारीख
कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 28 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है. ऐसे में उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि समय रहते आवेदन कर लेना चाहिए, ताकि लास्ट मिनिट में किसी तरह की कोई गड़बड़ न हो. 


वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में कांस्टेबल के 248 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार स्पोर्ट्स योग्यता के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.


इन पदों पर होगी नियुक्ति
एथलेटिक्स: पुरुष - 27 पद, महिला - 15 पद
एक्वेटिक्स:पुरुष - 39 पद, महिला - 00
घुड़सवार: पुरुष - 8 पद, महिला - 00
स्पोर्ट्स शूटिंग (विभिन्न आयोजन): पुरुष - 20 पद, महिला - 15 पद
मुक्केबाजी (विभिन्न आयोजन): पुरुष- 13 पद, महिला - 8 पद
फुटबॉल: पुरुष - 19 पद, महिला - 00
कुश्ती: पुरुष - 12 पद, महिला - 00
हॉकी: पुरुष - 7 पद, महिला - 00
भारोत्तोलन: पुरुष - 14 पद, महिला - 7 पद
वुशु: पुरुष - 2 पद, महिला - 00
कबड्डी: पुरुष - 00, महिला - 5 पद
कुश्ती: पुरुष - 6 पद, महिला – 00
तीरंदाजी: पुरुष - 4 पद, महिला - 7 पद
कायाकिंग: पुरुष - 00, महिला - 4 पद
डोंगी से चलना: पुरुष - 00, महिला - 6 पद
रोइंग: पुरुष - 2 पद, महिला - 8 पद


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


इतनी मिलेगी सैलरी
इन भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर वेतन मैट्रिक्स में लेवल -3 रुपये 21,700-69,100/- (7वें सीपीसी के अनुसार) रुपये दिए जाएंगे.


आवेदन शुल्क
अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस  कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. 
एससी/एसटी – कोई शुल्क नहीं