CTET January 2024 Examination: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से बढ़ा दिया है. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा या सीटीईटी जनवरी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 1 दिसंबर तक का समय है. उम्मीदवार CTET 2024 परीक्षा के लिए 1 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पहले, CTET 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 27 नवंबर 2023 थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ctet.nic.in वेबसाइट CTET इन्फोर्मेशन बुलेटिन होस्ट कर रही है. सीटीईटी इन्फोर्मेशन बुलेटिन में परीक्षा, सिलेबस, पात्रता मानदंड, एग्जाम फीस, एग्जाम सिटी और जरूरी तारीखों की डिटेल शामिल हैं. CTET जनवरी 2024 परीक्षा देश भर के 135 शहरों में आयोजित की जाएगी. CTET 2024 परीक्षा दो पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी, पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) और पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए). CTET जनवरी 2024 परीक्षा 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी. CTET जनवरी 2024 परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.


CTET 2024: How to fill the form


  • सबसे पहले कैंडिडेट्स CTET की आधिकारिक वेबसाइट - ctet.nic.in पर जाएं.

  • वहां आपको  'Apply for CTET Jan 2024' का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें.

  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और रजिस्टर करें.

  • अब अपनी लॉगिन डिटेल डालकर फॉर्म भर दें. 

  • अब एग्जाम फीस पे करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें. 

  • अब फॉर्म जमा करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड कर लें. 


सीटीईटी जनवरी 2024 के लिए आवेदन करने के लिए, सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1,000 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1,200 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस एक पेपर टेस्ट के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये है.