CTET Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जनवरी 2024 में आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए अधिसूचना प्रकाशित की. नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया गया है. परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 03 नवंबर से 23 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार सीटीईटी 2024 एग्जाम की तारीख और अन्य डिटेल नीचे देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CTET 2024 January Exam Date
CBSE 21 जनवरी 2024 को दिसंबर परीक्षा आयोजित करने वाली है. पेपर प्राथमिक शिक्षक के लिए आयोजित किया जाएगा जो कक्षा 1 से 5 तक को पढ़ाते हैं, और दूसरा पेपर उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाएगा जो कक्षा 6 से 8 को पढ़ाते हैं. परीक्षा का तरीका ऑफलाइन होगा.


CTET 2024 January Notification
सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया है. इस परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना सीबीएसई द्वारा 03 नवंबर 2023 को जारी की गई है. जो उम्मीदवार पेपर 2 के लिए 1 दिसंबर को अपना सीटीईटी आवेदन पत्र भरना चाहते हैं, उन्हें परीक्षा शुल्क भी देना होगा.


How to apply for CTET Jan Exam 2024?


  • CTET 2023 आवेदन पत्र भरने के लिए, इन फेज का पालन करें.

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

  • अब 'Apply for CTET-Jan2024' पर क्लिक करें.

  • यदि आप एक नए यूजर हैं, तो 'New Registration' बटन पर क्लिक करें और अपनी बेसिक डिटेल जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर प्रदान करके खुद को रजिस्टर करें.

  • यदि आप एक मौजूदा यूजर हैं, तो अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.

  • पर्सनल डिटेल, शैक्षिक योग्यता, शिक्षण अनुभव और कैटेगरी जैसी सभी जरूरी जानकारी प्रदान करते हुए एप्लिकेशन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें.

  • अपनी फोटो और साइन समेत अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें.

  • आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके ऑनलाइन करें.

  • आपके द्वारा दर्ज की गई सभी डिटेल का रिव्यू करें, यदि जरूरी हो तो सुधार करें और फिर अपना आवेदन फॉर्म जमा करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें.