ECGC Recruitment 2023: ऐसे युवा जो सरकारी जॉब की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए बढ़िया मौका है. ईसीजीसी ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके मुताबिक यहां एग्जीक्यूटिव ऑफिसर्स के कैडर में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट main.ecgc.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 


इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई
प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई 2023 निर्धारित की गई है. 
 
वैकेंसी डिटेल
ईसीजीसी की ओर से इस भर्ती अभियान के माध्यम से एग्जीक्यूटिव ऑफिसर्स कैडर में कुल 17 प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


जरूरी शैक्षिक योग्यता 
योग्यता से संबंधित डिटेल जानकारी हासिल करने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु  सीमा में छूट दी गई है.


आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 850 रुपये एप्लीकेशन चार्ज देना होगा. जबकि, एससी, एसटी, पीडब्लूबीडी कैटेगरी के आवेदकों को 175 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. 


भर्ती परीक्षा
भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई 2023 को किया जाएगा. 
 
ये रहा आवेदन का आसान तरीका
सबसे पहले ईसीजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ecgc.in पर जाएं.
यहां होमपेज पर प्रोबेशनरी ऑफिसर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद आईबीपीएस पोर्टल पर, पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें.
अब जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
इसके बाद फॉर्म चेक करें और सबमिट कर दें. 
आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें.
इसका एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.