NIACL AO Recruitment 2023: अगर आप किसी बेहतर नौकरी की तलाश में हैं जो यहां आपके लिए एक अच्छी अपॉर्चुनिटी है. आपको बता दे कि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (New India Assurance Company Limited) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक यहां प्रशासनिक अधिकारी के बंपर पदों  पर भर्तियां होने जा रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आप भर्ती के लिए यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें पूरी डिटेल...


महत्वपूर्ण तारीखें
इस अभियान के तहत आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 1 अगस्त 2023 से होने जा रही है.
प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 19 अगस्त 2023 है. 
फर्स्ट राउंड की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर को होगा. 
सेकंड राउंड की ऑनलाइन परीक्षा 8 अक्टूबर 2023 को आयोजित होगी.


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के तहत स्केल I कैडर में प्रशासनिक अधिकारियों (सामान्यज्ञ और विशेषज्ञ) के कुल 450 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


आयु सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडे्ट्स की आयु सीमा 21 से 30 साल के बीच निर्धारित की गई है. योग्यता संंबंधी डिटेल्स देखने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.


निर्धारित आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 850 रुपये देना होगा. जबकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. 


ये रहा आवेदन करने का सबसे आसान तरीका  
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट newindia.co.in पर जाएं.
आपको होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करना होगा. 
अब यहां अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें.
इसके बाद कैंडिडेट्स अपना रजिस्ट्रेशन करें.
अब अपना आवेदन फॉर्म भरें. 
इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
फिर आवेदन फॉर्म सबमिट करें
अब आवेदन पत्र डाउनलोड करके रख लें. 
आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें.