दुनिया का सबसे अनोखा सीमा समझौता, इस आईलैंड पर बारी-बारी से शासन करते हैं दो देश
Divided Island Border: जहां दो देश किसी क्षेत्र पर अपने कब्जे को लेकर एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार हैं. वहीं, दुनिया में दो देश ऐसे भी है, जिन्होंने इस संवेदनशील मुद्दे को बड़ी आसानी से सुलझा लिया है. जानें फीजैंट आईलैंड के सीमा समझौते के बारे में...
Pheasant Island: दुनिया में हर जगह बॉर्डर डिस्प्यूट देखने को मिल रहा है. चाहे फिर रूस-यूक्रेन हो, भारत-चीन या फिर भारत-पाकिस्तान हो. इसी के चलते भारत को मजबूरन एक बार चीन से और दो बार पाकिस्तान से युद्ध भी करना पड़ा. इधर यूक्रेन-रूस वॉर अब भी सुलग रहा है. वहीं, इन सबके बीच दुनिया में दो देश ऐसे भी हैं, जो एक आईलैंड पर राज कर रहे हैं.
ये दुनिया का एक ऐसा आईलैंड है जो हर 6 महीने में अपना देश बदल देता है. इस अनोखे आईलैंड के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे, क्योंकि इस पर 6 महीने तक एक देश का शासन रहता है और अगले 6 महीने दूसरा देश राज करता है. आइए जानते हैं इस अनोखे आइलैंड के बारे में...
फीजैंट आईलैंड
हम बात कर रहे हैं फीजैंट आईलैंड की , जो फ्रांस और स्पेन जैसे दो खूबसूरत देशों के बीच में बसा है. फीजैंट आईलैंड को लेकर साल 1659 में एक सीमा समझौता हुआ था. इस समझौते के मुताबिक इस द्वीप पर 6 महीने फ्रांस और 6 महीने स्पेन का शासन करेगा. हैरानी की बात तो यह है कि फ्रांस और स्पेन के बीच इस आईलैंड को लेकर कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ. बड़े ही शांतिप्रिय तरीके से फ्रांस और स्पेन हर 6 महीने पर इस आईलैंड पर शासन करते हैं.
पायनीस संधि
यह परंपरा 364 सालों से चली आ रही है. दरअसल, साल 1659 में फ्रांस और स्पेन के बीच फीजैंट आईलैंड को लेकर हुए इस समझौते को पायनीस संधि के नाम से जाना जाता है. इस आईलैंड की लंबाई 200 मीटर और चौड़ाई तकरीबन 40 मीटर है. एक नदी के बीचों-बीच स्थित इस आइलैंड को सदियों से अपने शासक को लेकर कशमकश में था.
इसी के चलते फ्रांस और स्पेन ने आपसी सहमति से इस आईलैंड को लेकर एक समझौता किया, जिसके मुताबिक दोनों देश बारी-बारी से 6-6 महीने इस पर शासन करते हैं. फीजैंट आईलैंड पर कब्जे के लिए दोनों देशों के बीच तारीखें तय की गई हैं, जिसके तहत 1 अगस्त से 31 जनवरी तक फ्रांस और 1 फरवरी से 31 जुलाई तक स्पेन का कब्जा रहता है