सांपों के लिए शिकार करना होता है आसान, गर्दन उठाकर देख सकते हैं कई किलोमीटर दूर तक
General Knowledge Quiz: जीके के सवाल किसी भी जॉब इंटरव्यू और प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यहां हम जीके से जुड़ी एक क्विज लेकर आए हैं.
General Knowledge Quiz: जनरल नॉलेज के सवाल हमेशा ही हमारी नॉलेज को बढ़ाते हैं. जीके एक ऐसा विषय है, जिसका कोई दायरा नहीं है. इसमें सभी तरह के सवाल होते हैं, जिन्हें जानने से देश-दुनिया के बारे में हमारी जानकारी बढ़ती है. आज फिर हम आपके लिए जीके से जुड़ी एक क्विज लाए हैं, जिसके कुछ सवाल और उनके जवाब दिए जा रहे हैं.
सवाल - सांप 24 घंटे में कितनी देर तक सोते हैं?
जवाब - पूरे दिन में सांप करीब 16 घंटे तक सोते हैं.
सवाल - इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
जवाब - डब्ल्यू सी बैनर्जी
सवाल - भारत में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कौन-सा है?
जवाब - यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित 'सिटी मोंटेसरी स्कूल' दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है.
सवाल - सांप के काटने पर क्या खाना चाहिए?
जवाब - सांप के काटने पर पीड़ित को तुरंत थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उल्टी करवा दें. इसके बाद उसे 10-15 बार गुनगुना पानी पिलाकर उल्टी कराएं.
सवाल - फलों को पकाने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है?
जवाब - फलों को जल्दी पकाने के लिए ईथीलीन गैस का उपयोग किया जाता है.
सवाल - सांप कितनी दूर तक देख सकता है?
जवाब - एक सांप करीब 2 किलोमीटर दूर तक देखने की क्षमता रखता है.
सवाल - भारत में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कौन-साहै?
जवाब - यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित 'सिटी मोंटेसरी स्कूल' दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है.
सवाल - दुनिया का एक ऐसा फल, जो खाता है इंसानी मांस?
जवाब - जब हम अनानास खाते हैं तो वो उल्टा हमें खाता है. अनानास खाते ही जीभ में अजीब सी झुनझुनाहट और खुजली लगने लगती है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक ये झुनझुनाहट इसलिए होती है, क्योंकि इसमें मौजूद ब्रोमेलैन नाम का एंज़ाइम, हमारे मुंह में मौजूद प्रोटीन को खाता है.