Quiz: दुनिया का ऐसा कौनसा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते?
History Quiz: किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं.
Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.
सवाल 1 - कौन सी जगह व्हाइट वेडिंग गाउन में दूसरी बार महिलाओं के शादी करने पर मनाही है?
जवाब 1 - अर्कन्सास में व्हाइट वेडिंग गाउन में दूसरी बार महिलाओं के शादी करने पर मनाही है.
सवाल 2 - विश्व का कौनसा पक्षी है, जिसके पंख नहीं होते?
जवाब 2 - कीवी पक्षी, यह पक्षी न्यूजीलैंड का राष्ट्रीय पक्षी है.
सवाल 3 - आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
जवाब 3 - 22+2/2
सवाल 4 - वह क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?
जवाब 4 - वर्ष और शनिवार में हिन्दी का अक्षर ‘व’ ही एक बार आता है.
सवाल 5 - सोने की उस वस्तु का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब 5 - चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती.
सवाल 6 - आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़गे कि यह क्रैक ना हो?
जवाब 6 - ठोस सतह अंडे के गिरने से नहीं टूटेगी, कैसे भी अंड़े को छोड़ सकते हैं.
सवाल 7 - यदि 2 एक कंपनी है और 3 भीड़ है, तो 4 और 5 क्या होंगे?
जवाब 7 - 4 और 5 जोड़ने पर हमेशा 9 होते हैं.
सवाल 8 - मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देता, तो मोर के बच्चे कैसे जन्म लेते हैं?
जवाब 8 - मादा मोर अंडे देती है, नर मोर अंडे नहीं देता है.