Quiz: कौन सा जीव है जिसे अपनी मौत आने से पहले उसे पता चल जाता है?
Important GK Quiz: जनरल नॉलेज एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसकी कहीं से भी शुरुआत की जा सकती है. इसे किसी भी क्लास में पढ़ा जा सकता है.
GK trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
सवाल 1 - ऐसा कौन सा जानवर है जो मरने के बाद भी जिंदा रहता है?
जवाब 1 - सांपों के अलावा कॉकरोच और ऑक्टोपस ऐसे जानवर हैं जो भले ही मरे दिखाई दें लेकिन वह कई घंटों से लेकर कई दिनों तक जिंदा रह सकते हैं.
सवाल 2 - वह कौन सा जीव है, जो जन्म से मृत्यु तक सोता नहीं है?
जवाब 2 - चींटी ही वो जीव है, जो जन्म से मृत्यु तक सोती नहीं है.
सवाल 3 - ऐसा कौन सा जानवर है जिसका दिल दिमाग के अंदर होता है?
जवाब 3 - आक्टोपस (Octopus) का दिल उसके सिर में होता है. इस समुद्री जीव के एक नहीं तीन दिल होते है और नौ दिमाग होता है. एक दिल सिस्टमिक दिल कहलाता है.
सवाल 4 - बिना हड्डी का जानवर कौन सा है?
जवाब 4 - ऐसे बहुत से जीव हैं, जिनमें बहुत कम हड्डियां पाई जाती हैं या यूं कहें कि उनमें हड्डियां होती ही नहीं हैं. इन्हें अकशेरुकी कहा जाता है. जैसे - कुछ समुद्री जीव, कीड़े मकोड़े ,केंचुआ, लीच आदि.
सवाल 5 - ऐसा कौन सा जीव है जिसे अपनी मौत आने से पहले उसे पता चल जाता है?
जवाब 5 - बिच्छू को अपनी मौत आने से पहले पता चल जाता है.
सवाल 6 - ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी आंखें नहीं होतीं?
जवाब 6 - एक स्टार फिश की अन्य जानवरों की तरह आंखें होने के बजाय, उनके पास हर भुजा की नोक पर एक आईस्पॉट होता है, जो केवल रोशनी और अंधेरे का पता लगा सकते हैं.