​​NIA Recruitment 2023: ऐसे युवा जो मेडिकल फील्ड से जुड़े हैं, उनके पास इस समय सरकारी नौकरी पाने की अच्छी अपॉर्चुनिटी है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर (National Institute of Ayurveda Jaipur) ने कुछ समय पहले एक जॉब नोटिफिकेशन जारी किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके मुताबिक संस्थान में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी समय से चल रही है. आवेदन करने इसकी ऑफिशियल वेबसाइट nia.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. 


सबसे अच्छी बात यह है कि इन पदों के लिए 10वीं पास से लेकर पीएचडी होल्डर्स आवेदन करने की योग्यता रखते हैं. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन की योग्यता रखते हैं तो निर्धारित आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. 


इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर में निकली इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स  5 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


वैकेंसी डिटेल
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर में इस अभियान के माध्यम से कुल 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें रेडियोलॉजिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर समेत विभिन्न पद शामिल हैं. 


जरूरी योग्यता
आवेदकों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 10वीं/12वीं/बीएससी नर्सिंग/आयुष नर्सिंग एंड फार्मेसी में डिप्लोमा/एमडी/एमएससी/पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अन्य निर्धारित पात्रताएं और कार्यानुभव होना भी जरूरी है.


एज लिमिट
इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा पदानुसार 25, 27, 28, 30, 40, 56 साल तक तय की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी को आयु सीमा में छूट दी गई है. 


चयन प्रक्रिया 
इस भर्ती के तहत रेडियोलॉजिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन स्क्रीनिंग टेस्ट/डिस्क्रिप्टिव टेस्ट के जरिए किया जाएगा. 


इतनी मिलेगी सैलरी
रेडियोलॉजिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार सैलरी के तौर पर 18,000 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.