​ITBP Jobs 2023: इंडो-टिबेटन पुलिस फोर्स ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल ने सब इंस्पेक्टर (एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर) के पदों पर भर्ती निकाली है. बता दें कि ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी. हालांकि, आईटीबीपी ने कहा है कि इसे लेवल 6 पे मैट्रिक्स में स्थायी किए जाने की संभावना है. सब इंस्पेक्टर के कुल 9 पद खाली हैं. कैंडिडेट्स आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से आवेदन भर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब से कब कर सकेंगे आवेदन
सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मई 2023 से शुरू होगी और 17 जून 2023 को बंद होगी.  


ये रहेगी चयन प्रक्रिया
इंडो-टिबेटन पुलिस फोर्स ने सब इंस्पेक्टर (एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर) भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है. यह उन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी करेगा जिनके आवेदन सही पाए जाएंगे. कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.


जरूरी योग्यता 
अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से मनोविज्ञान में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इच्छुक कैंडिडेट्स सब इंस्पेक्टर (एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर) पदों के लिए आवेदन करने से पहले शैक्षिक योग्यता और अनुभव से संबंधित पात्रता मानदंड को ध्यान से पढ़ लें.


आयु सीमा
कैंडिडेट्स की आयु 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट है.


ऐसे करें आवेदन
आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर 'सब इंस्पेक्टर (एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर) भर्ती' लिंक पर क्लिक करें.
भर्ती नोटिपिकेशन लिंक के सामने मौजूद 'Apply Now' ऑप्शन पर क्लिक करें.
पर्सनल डिटेल का उपयोग कर रजिस्ट्रेशन करें और यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करें.
रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके साइन इन करें.
आईटीबीपी भर्ती फॉर्म 2023 भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें.