Govt Jobs: HSSC ने करीब 32 हजार पदों पर निकाली हैं भर्तियां, आवेदन के लिए नहीं देना होगा कोई शुल्क
HSSC Group C Recruitment 2023: एचएसएससी ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर दें. अभ्यर्थी फ्री में इन विभिन्न पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. यहां देखें अन्य डिटेल्स...
HSSC Group C Recruitment 2023: ऐसे युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे वे तैयार हो जाएं, क्योंकि एचएसएससी ने बंपर भर्तियां निकाली हैं. दरअसल, हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कुल 31,902 विभिन्न पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों आवेदन मांगे गए हैं. रजिस्ट्रेशन करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in.पर जाकर फॉर्म भरना होगा.
इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को 5 मई 2023 तक का समय दिया है. कैंडिडेट्स आवेदन की लास्ट डेट से पहले आवेदन कर दें.
वैकेंसी डिटेल्स
एचएसएससी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से हरियाणा के विभिन्न सरकारी विभागों, बोर्ड, कॉरपोरेशन और कमीशन आदि में 31 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर नियुक्तियां होनी है. इनमें से मुख्य पदों की डिटेल यहां दी जा रही है.
कॉमन ग्रेजुएट लेवल पोस्ट – 6392 पद
हायर सेकेंडरी लेवल पोस्ट – 5762 पद
स्टेनोग्राफर पोस्ट – 1647 पद
फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर – 2063 पद
एएलएम/शिफ्ट अटेंडेंट/इलेक्ट्रीशनय – 6486 पद
स्टाफ नर्स पोस्ट – 1554 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल) पोस्ट – 880 पद
एप्लीकेशन फीस
एचएसएससी की इन भर्तियों के लिए किसी भी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगी.
ये अभ्यर्थी रखते हैं पात्रता
आपको बता दें कि हरियाणा सीईटी परीक्षा का आयोजन पिछले साल नवंबर में किया गया था. इस परीक्षा में कुल 3,57,562 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी. ये कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के तहत जिन भी पदों के लिए पात्रता पूरी करते हों, वे एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
एसएसएससी ग्रुप सी परीक्षा तारीख
जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी परीक्षा 13 मई से 15 जुलाई 2023 के बीच आयोजित की जाएगी.
ऐसे होगा चयन
इन पदों पर सिलेक्शन के लिए मार्किंग स्कीम की बात करें तो यह कुल 100 अंकों का होगा. इसमें लिखित परीक्षा के 97.5 प्रतिशत मार्क्स होंगे. जबकि, सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया और एक्सपीरियंस के 2.5 फीसदी अंक होंगे.