IBPS RRB XII Recruitment 2023 Notification: आईबीपीएस बैंक एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया खबर है. कैंडिडेट्स आईबीपीएस क्लर्क पीओ परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें कि बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. कैंडिडेट्स इसकी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महत्वपूर्ण तारीखें
अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए 21 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 
वहीं, 1 जून से लेकर 21 जून 2023 तक आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर पाएंगे. 
जबकि, आवेदन शुल्क का भुगतान करने की लास्ट डेट भी 21 जून होगी.
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) 17 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित होगी. 


आईबीपीएस एग्जाम 
क्लर्कआईबीपीएस आरआरबी बारहवीं भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन अगस्त 2023 में किया जाएगा. जबकि, परीक्षा के नतीजे अगस्त या सितंबर में जारी होंगे. आईबीपीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर में करेगा. 


निर्धारित आयु सीमा
क्लर्क पदों के लिए कैंडिडेट्स की आयु 18 साल से लेकर 28 साल तय की गई है.
पीओ पद के लिए उम्र 18 साल से लेकर 30 साल के बीच होनी चाहिए. 
सीनियर मैनेजर पदों के लिए आवेदकों की उम्र 21 साल से लेकर 40 साल निर्धारित की गई है. 


आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी के अभ्यर्थियों को 850 रुपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा. वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 175 रुपये तय किया गया है.


ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर जाकर वैकेंसी की लिंक पर क्लिक करें.
अब सभी जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
इसके बाद कैंडिडेट्स तय शुल्क का भुगतान करें.
फिर आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.
अब एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.